जोशीमठ नगर बुधवार देर शाम को पुलिस ने 3 शराबियों को गिरफ्तार किया जिसका स्थानीय व्यापारियों ने जमकर विरोध किया, विरोध बढ़ता देख जोशीमठ पुलिस ने बाद में तीन शराबियों का चालन काटकर उन्हें रिहा कर दिया है। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा न करने की सख्त हिदायत भी दी जोशीमठ पुलिस थाने के एसआई हेमकांत सेमवाल ने बताया कि तीनों शराबी जोशीमठ शराब के ठेके पर हंगामा कर रहे थे पुलिस को इसकी सूचना मिली और तीनों शराबियों को पकड़ कर पुलिस थाने में लाई।

जहां उनका चालान काटकर तीनों को रिहा कर दिया है वहीं दूसरी तरफ व्यापार सभा जोशीमठ के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी का कहना है कि पुलिस ने तीनों युवकों पर लाठियां बरसाई है जोकि सरासर गलत है इसलिए व्यापार सभा गुरुवार को इस पूरे मामले में एसडीएम जोशीमठ से शिकायत करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here