जोशीमठ नगर क्षेत्र में तेज आंधी तूफान चलने से कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गए जिसकी वजह से कई जगहों पर विद्युत लाइनें भी टूट गई है जोशीमठ नगर क्षेत्र के औली जोशीमठ मोटर मार्ग पर पेट टूटने के बाद पेड़ का आधा हिस्सा टूटकर 33 केवी लाइन पर आ गिरा है जिसकी वजह से नगर क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था ठप हो गई है आंधी तूफान चलने के बाद सेब की फसलों पर लगे हुए फूल भी बर्बाद हो चुके हैं जोशीमठ नगर क्षेत्र में अचानक आंधी चलने के बाद व्यापारियों का सामान भी आंधी तूफान में उड़ गया उसके बाद व्यापारियों ने बमुश्किल अपना सामान बटोरने की कोशिश की जोशीमठ के स्थानीय निवासी अजय रतूड़ी ने बताया कि रविवार देर शाम को अचानक आंधी तूफान चलने से कई जगहों पर पर टूट गए तो सेब और खुमानी की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है वहीं जोशीमठ के व्यापारी हर्षवर्धन साह ने बताया कि अचानक नगर में तेज हवा चलने से दुकान में रखा सामान उड़ गया जिससे उनको काफी नुकसान पहुंचा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here