सब्जी उत्पादन में जोशीमठ का सबसे प्रसिद्ध गांव बड़ागांव इन दिनों सुअरों के आतंक से परेशान हैं किसानों की उपजाऊ भूमि को सुअर आए दिन नष्ट कर रहे हैं गेहूं, मटर ,आलू, की फसलों को भी खोदकर बर्बाद कर रहे हैं गांव के किसानों की मानें तो झुंड के झुंड सुअर खेत खलियानों को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं वन विभाग को बार बार सूचित करने पर भी सूअरों को भगाने का प्रयास नहीं किया जा रहा है वहीं जोशीमठ नगर क्षेत्र के सुनील वार्ड में भी सूअरों का आतंक जारी है स्थानीय किसान विजय रतूड़ी का कहना है कि उनकी उपजाऊ भूमि को नुकसान पहुंचा रहे हैं आलू की फसल को बर्बाद कर दिया है किसानों की मांग है कि जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान का गांव वालों को समय पर मुआवजा दिया जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here