7 फरवरी को प्राकृतिक आपदा के बाद रैणी के पास जुग्जू ग्वाड गांव को जोड़ने वाला पैदल पुल तेज बहाव में बह गया था पुल ना होने की वजह से सैकड़ों ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था आप गांव के लोगों ने स्वयं धौली नदी के ऊपर एक कच्चा पुल बनाकर आवागमन सुचारू कर दिया है जिससे लोगों को राहत में लगी है प्रशासन की ओर से हालांकि नया पुल बनाया जाना है लेकिन अभी तक उसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है इसलिए ग्रामीणों ने एक दूसरे की मदद करके लकड़ियों का एक पुल तैयार कर लिया है
ग्रामीणों ने स्वयं बनाया पुल
- Advertisement -
EDITOR PICKS
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
Web Editor - 0
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार110 'यात्रा आउटलेट्स' के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक ₹91.75 लाख की बिक्री...