पूर्वकेंद्रीय मंत्री बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती आज आपदा प्रभावित क्षेत्र रैणी और तपोबन पहुंची जहां उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की

दौरान जब रैणी गांव की महिलाओं ने उमा भारती को अपना दुख सुनाया तो उमा भारती भी दुखी हो गई।

उमा भारती ने रैणी पहुंचकर सबसे पहले बीआरओ द्वारा बनाए जा रहे मोटर पुल निर्माण कार्य की जानकारी ली साथ ही उन्होंने अधिकारियों से ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट में लापता हुए लोगों के बारे में भी जानकारी हासिल की,
उसके बाद उमा भारती गौरा देवी की स्मृति स्थल पहुंची और पुष्प अर्पित किए उसके बाद स्थानीय महिलाओं ने उमा भारती को सर्च ऑपरेशन में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी बात को कोई नहीं सुन रहा है ।उमा भारती ने ग्राम वासियों को समझाते हुए कहा कि मैं उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार से इस पूरे मामले में बात करूंगी।
उमा भारती ने कहा कि गौरा देवी की भूमि में आए इस विनाशकारी जलपल्लय से मैं काफी दुखी हूं उन्होंने कहा कि जिस धरती से पर्यावरण को बचाने की मुहिम छेड़ी वहीं आज बर्बाद हो गया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती तपोवन भी पहुंची जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और तपोवन क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के बारे में जानकारी जुटाई ,उसके बाद उमा भारती NTPC के बैराज साइट पहुंची जहां उन्होंने एनटीपीसी के अधिकारियों से चल रहे सर्च ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली
उमा भारती ने एनटीपीसी के अधिकारियों एसडीआरएफ ,एनडीआरएफ के जवानों और अधिकारियों से जल्द से जल्द लापता लोगों को ढूंढने तथा मानवता को देखते हुए सर्च ऑपरेशन तेजी से करने के लिए कहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here