स्थान-सितारगंज उधमसिंहनगर।
रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज
सितारगंज विधान सभा के भाजपा विधायक सौरभ बहुगुणा ने आज शक्तिफार्म के नगर पंचायत के प्रांगण में प्रेसवार्ता की।उनका कहना था कि शक्तिफार्म क्षेत्र के गोविंदनगर के पाड़ा गांव में 14 फरवरी की रात को अरुण बैरागी की पत्नी अलका बैरागी का शव घर के अंदर छत के फैन बॉक्स से कपड़े की रस्सी से लटका मिला था।जिसके बाद अलका के भाई प्रशांत मंडल ने ससुराल में पति सहित चार के खिलाफ नामजद कोतवाली सितारगंज में रिपोर्ट देकर कहा था कि इनके द्वारा मेरी बहन अलका बैरागी की रंजिशन हत्या करके लटका दिया है।जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी अरुण बैरागी को जैल भेज दिया गया है।भाजपा के मंडल अध्यक्ष द्वारा अरुण बैरागी को भाजपा के पद से निष्काषित कर दिया गया है।भाजपा अपना नाता तोड़ चुकी है फिर मेरे व भाजपा पर कांग्रेस आरोप लगा रही है कि अरुण बैरागी के परिवार को बचाया जा रहा है। मै कांग्रेस के लोगो से पूछना चाहता हूँ कि पुलिस अपने हिसाब से काम कर रही है।लेकिन कांग्रेस भाजपा को बादाम क्यो कर रही है।जबकि पुलिस द्वारा अरुण बैरागी कल 14 दिन की हिरासत में हल्द्वानी जैल भेजा जा चुका है। मेरी स्वेदना उस पीड़ित परिवार के साथ है जिन्होंने अपने बेटी अपनी बहन खोयी है।हम ऐसे लोगो के साथ नही है जिनके द्वारा हत्या या आत्महत्या करने को मजबूर किया गया हो।मेने आज इसलिए ही प्रेसवार्ता कर अपना पक्ष रखा है। कि मै पीड़ित परिवार के साथ हूँ।