ऋषिगंगा में अब पानी बढ़ते ही बजेगा सायरन, एक किलोमीटर तक देगा सुनाई
SDRF Uttarakhand Police ने चमोली में रैंणी गाँव के करीब ऋषिगंगा में वाटर सेंसर युक्त अर्ली वार्निंग सिस्टम लगा दिया है। पानी का स्तर बढ़ने पर इसमें लगा अलार्म तुरंत बज जाएगा, जो एक किलोमीटर तक सुनाई देगा। ताकि लोग समय पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच सकें।