स्थान-सितारगंज उधमसिंहनगर।
रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज

सितारगंज के सिडकुल में यू आई फेब्रिक्टर्स नाम की एक कंपनी जो कोरोना काल मे बंद थी।इसी बीच चोरों द्वारा स्टोर रूम का ताला 82 घरेलू गैस सिलेंडर चुरा लिए गए थे। जब स्टोर रूम से स्टॉक का मिलान होने पर 82 घरेलू गैस सिलेंडर कम पाए गए।जिसपर कंपनी के मैनेजर मो०अतहर पुत्र वाहिद अली निवासी वार्ड नं०-6सितारगंज द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी थी।जिसपर सिडकुल चौकी प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट ने पुलिस टीम के साथ बीती रात्रि मुखबिर की सूचना पर सिडकुल के उकरौली को जाने वाले रास्ते पर 29 वर्षीय ज्ञानेंद्र कुमार उर्फ सर्वेश पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम चाँदपुर थाना माधो टाडा जिला पीलीभीत यूपी,22 वर्षीय अरविंद कुमार उर्फ कमलेश पुत्र वेदराम निवासी ग्राम बॉसखेड़ा थाना अमरिया जिला पीलीभीत यूपी,27 वर्षीय भूपेंदर सिंह उर्फ राणा पुत्र निन्दर सिंह निवासी ग्राम सरकड़ा चीनी मिल थाना सितारगंज जिला उधमसिंहनगर सहित तीनो चोरो को धर दबोचा।तीनो चोरो की संयुक्त निशानदेही पर भूपेन्द्र सिंह उर्फ राणा के स्थित ग्राम सरकड़ा के घर से 76 इंडेन कंपनी के घरेलू सिलेंडर बरामद किए है।शेष 6 बचे चोरी गए सिलेंडरों में पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 36 वर्षीय आबिद अली पुत्र बादाम शाह निवासी वार्ड नं०3 सितारगंज थाना सितारगंज जिला उधमसिंहनगर को बेचे गए है।जिसके बाद आबिद अली के घर से 6 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद कर लिए गए है।साथ ही आबिद अली को भी गिरफ्तार कर लिया।ओर चारो चोरो के खिलाफ चोरी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और चारो चोरो के आपराधिक रिकार्ड को भी खगालने में पुलिस जुटी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here