देहरादून। रोडवेज का सर्वर एक बार फिर ठप होने से बस सेवायें खासी प्रभावित रहीं। अवकाश के दिन बसअड्डे में उमड़े यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं ऑनलाइन टिकट बुकिंग काउंटर भी ठप रहा। हल्द्वानी बस अड्डे से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह से ही रोडवेज की वेबसाइट बंद हो गई थी। इस वजह से टिकट बुकिंग सेवा बाधित होने के साथ ही रूटों पर भेजी जाने वाली टिकट मशीनें भी अपडेट नहीं हो पाई। ऐसे में दिल्ली, देहरादून समेत तमाम रूटों की बस सेवा खासी देरी से रवाना हुईं। रोडवेज कर्मियों के अनुसार अन्य दिनों की अपेक्षा रविवार को बसअड्डे में यात्रियों की भीड़ भी अधिक रही। इंटरनेट संबंधी सेवायें बाधित होने के चलते परिचालकों को मैनुअल टिकट देकर रूटों पर भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here