रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज
सितारगंज(3फरवरी)प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी श्री संदीप कुमार ,उप प्रभागीय वनाधिकारी सितारगंज शिवराज चन्द्र के निर्देशन में व वन क्षेत्राधिकारी रनसाली प्रदीप धौलाखण्डी के नेतृत्व में बीती रात्रि रनसाली रेंज के रात्रि गस्ती दल द्वारा साधुनगर राजस्व क्षेत्र के पास सड़क पर अवैध खनन (आरबीएम) का अवैध अभिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर टृाली को रंगे हाथों पकड़ लिया लेकिन आरोपी चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।वन गस्ती टीम ने रनसाली कार्यालय में लाकर ट्रैक्टर ट्राली को लेकर खडा़ कर दिया है।ओर ट्रैक्टर ट्राली को भारतीय वन अधिनियम 1927 (यथासंशोधित उत्तराखण्ड 2002) की सुसंगत धाराअों में डिटेन कर सीज़ कर दिया गया है।ओर आगे भी अवैध खनन/ अवैध पातन / वन अपराधों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा ओर आरोपियों पर कडी़ कार्यवाही की जाएगी।पकड़ने वाली वन गस्ती टीम में टीम प्रभारी नवल किशोर, कपिल उपवन क्षेत्राधिकारी, श्री डिगर सिंह नेगी वन दारोग़ा, मोनु वन बीट अधिकारी, श्री अतर सिंह दैनिक श्रमिक एवं श्री गिरीश वर्मा दैनिक श्रमिक थे।