चमोली जिले की पोखरी पुलिस ने स्थानीय व्यापारियों के साथ कार्तिक स्वामी मंदिर को जोड़ने वाले पैदल मार्ग पर सफाई अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और सभी से पर्यावरण को बचाने की अपील की सभी लोगों ने कार्तिक स्वामी मंदिर में फैले हुए कूड़े को उठाकर कूड़ा प्लांट में स्टोर किया चालाकी कार्तिक स्वामी मंदिर रुद्रप्रयाग जिले में आता है लेकिन पोखरी विकासखंड से भी इस मंदिर में जाने के पैदल मार्ग हैं इसलिए पुलिस ने यहां पर सफाई अभियान चलाया वहीं चमोली के पुलिस अधीक्षक जसवंत सिंह चौहान ने भी पोखरी पुलिस को सफाई अभियान चलाने के लिए दिशा निर्देश दिए थे इस अवसर पर पोखरी थाना प्रभारी मनोज सिंह भंडारी ने बताया कि पुलिस के जवानों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी साफ सफाई करने में मदद की बताया कि कट्टो में कूड़े को भरकर नगर पंचायत पोखरी के कूड़े प्लांट में रख दिया गया है
कार्तिक स्वामी मंदिर में पुलिस ने चलाया सफाई अभियान
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...