जोशीमठ के रविग्राम गांव में काफी समय से किराए पर है रही एक महिला ने अपने पति को आपसी विवाद के चलते मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि महिला ने पति के सर पर सिलबट्टे से जोरदार वार किया जिससे पति के सर पर गंभीर चोट लग गई शुक्रवार देर रात को घायल अवस्था में रामू ऋषि देव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जोशीमठ के कोतवाल सतेंदर सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर दिया गया है उन्होंने बताया कि रामू ऋषि देव पर उनकी पत्नी संगीता देवी ने आपसी झगड़े के दौरान वार किया जिसके बाद इलाज के दौरान मौत हो गई घटना के बाद संगीता देवी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर दिया गया है
पत्नी ने उतारा पति को मौत के घाट
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...