स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

थराली सिमलसैंण की महिला ने उप जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

थराली।इस नगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिमलसैण के नागरिकों ने कर्णप्रयाग-ग्वालदम सड़क पर सिमलसैण गद्देरे में निर्मित मोटर वैली ब्रिज को लेकर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी थराली को सौप कर इस से पूर्व में निर्मित भवन को बचाने की गुहार लगाई है।

उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार को सौपे एक ज्ञापन में सिमलसैण की सुलोचना देवी ने कहां कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटर सड़क पर सिमलसैंण में

बीआरओ के द्वारा वैली ब्रिज बनाया गया हैं।
कहां है कि बीआरओ के द्वारा पिछले बुधवार को मेरी मकान की नपाई की गई जिससे लग रहा हैं कि मेरे द्वारा पूर्व निर्मित मकान को बीआरओ के द्वारा तोड़ा जा सकता हैं। उन्होंने एसडीएम से इस मकान को बचाने की गुहार लगाते हुए कहा है कि उनका गांव में एक मात्र यही मकान हैं वह एक वृद्ध एवं विधवा महिला हैं। ऐसे में उनके मकान को भी तोड़ देने के बाद वे एवं उनका परिवार सड़क पर आ जाएगा।
ज्ञापन में सुलोचना देवी के अलावा गांव के परमानंद चंदोला ,लक्ष्मी चंदोला ,सुरेशानन्द जोशी, संजय जोशी आदि के हस्ताक्षर मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here