रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज
सितारगंज पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत द्वारा स्थानीय उत्पादों को बडावा देने के उददेश्य से काफल चैप्टर .रायता पार्टी . मेंगों पार्टी . गुड पार्टी . नीबूं सन्नी पार्टी का आयोजन किया जाता रहा है . उसी क्रम में आज चोरगलियां में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व समाजसेवी ललित कुमार आर्य ने निंबू सन्नी पार्टी का आयोजन किया ललित आर्य ने बताया कि उत्तराखड़ के नींबू ने हरीश रावत जी के प्रचार से अपने जगह बाजारों में बना ली है . आज नींबू की मांग बड़ने लगी हैं उन्होंने कहा की श्री हरीश रावत जी के स्थानीय उत्पादों को बडावा देने की मुहिम से प्रभावित होकर ही वह उनके सम्पर्क में आये के लोगों को जोडने का एक माध्यम है ऐसे आयोजन वे हमेशा करना चाहगें उन्होने कहां हरीश रावत की सीख को उन्होंने आत्मसात किया है . लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उन्होने चोरगलियां महोत्सव का विशाल आयोजन पिछले वर्ष करवाया था इस वर्ष कोविड के अनुपालन में भव्य आयोजन रोका गया है . कार्यक्रम में गंगा प्रसाद . गिरीश चन्द्र . रेवती देवी सपना आर्या गीता देवी शकुन्तला बगरेठा चद्रा देवी कु०कान्ता हरुली देवी शिवानीअनेको लोगों ने नींबू सन्नी पार्टी का आयोजन किया आयोजन शकुन्तला बगरेठा के आवास पर आयोजित किया गया सभी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को थैक्यूं रावत जी कहां तथा आगे सभी को ऐसे आयोजन से जोडने का संकल्प लिया