स्थान-सितारगंज उधमसिंहनगर।
रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज

सितारगंज क्षेत्र के ग्राम मटिया ग्रामसभा की प्रधान शशिबाला राणा के पति अर्जुन राणा पर गाँव के ही एक व्यक्ति के चुनावी रंजिश के चलते बहकावे में आकर गांव के ही कुछ ग्रामीणों द्वारा किसी कंपनी में पैसे जमा कराने का झूठा आरोप लगाकर गांव में प्रधान पति को बदनाम किया जा रहा है।जिसमे ग्रामीणों द्वारा अब बहकावे में आकर झूठा बयान देने की बात भी कही जा रही है साथ ही इनके द्वारा प्रधान पति को लिखित में भी दिया गया है कि आप द्वारा हमसे कोई भी कंपनी में पैसा नही जमा कराया गया था और न ही आप हमारे एजेंट थे।हमारा पैसा जमा कराने वाला दूसरा एजेंट था।हमे गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा बरगलाया गया था कि आप ऐसे बोलोगे तो पैसा वापिस मिल जायेगा।जिसके चलते प्रधान पति पर इस तरह का झूठा आरोप लगवाया गया था।अब उन ग्रामीणों का कहना है कि यूनिमैक्स प्राइवेट लि० कंपनी में हमने दूसरे एजेंट के जरिये पैसे जमा कराये थे जिसमें हमारा प्रधान पति अर्जुन राणा न तो एजेंट था और न ही हमने इसे कोई पैसे जमा करने को दिए थे।हमारा पैसे जमा कराने वाला एजेंट दूसरा था लेकिन गांव का ही एक व्यक्ति जो चुनावी रंजिश रखते हुए हमें बहकावे में लेकर हमसे झूठी प्रधान पति के खिलाफ साजिश रचवा रहा था।जब हमें इस गलती का एहसास हुआ तो हमने प्रधान पति अर्जुन को लिखित में दे दिया है।कि आपका उस कंपनी से हमारे पेसो को लेकर कोई लेना देना नही है।ओर हमने आपके हाथ मे कोई पैसा जमा कराने को नही दिया था।हम किसी के बहकावे में आ गए थे।वही प्रधान पति अर्जुन राणा का कहना है कि मेरे गाँव के लोग किसी विरोधी पार्टी के एक व्यक्ति के बहकावे में आ गये थे।जबकि मै न तो यूनिमैक्स प्राइवेट कंपनी का मालिक हूँ और न डारेक्टर ओर न ही मेरे द्वारा इनके पैसे ही इनका एजेंट बनकर कभी कंपनी में जमा कराए थे। मेरे खिलाफ झूठी खबर शोसल मीडिया पर फैलायी जा रही है। जिससे मेरी दिमागी हालत ठीक नही है और मेरा परिवार भी काफी परेशानी से गुजर रहा है अगर मेरे या मेरे परिवार के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है तो इसके जिम्मेदार मुझे बदनाम कराने वाले लोग ही होंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here