स्थान- उधमसिंहनगर।
रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज
मुखबिर की सूचना पर प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी ओर प्रभारी वैन क्षेत्राधिकारी अभिमन्यु आई०एफ०एस० बाराकोली रेंज सितारगंज के नेतृत्व में वन विभाग,राजस्व,पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम प्रधान के सहयोग से सर्च वारंट के साथ नकहा, नयागांव में बेगुल बंदे की ओर जाने वाले रोड़ पर बंद पड़े घर और स्वामी के घर मे न होने पर गेट पर लगे ताले को तोड़कर अंदर बंद अहाते,बरामदे ओर एक कमरे से 20 साल के नाग ओर 2 सागौन के नग बरामद किए।लेकिन मोके पर कोई भी आरोपी के न मिलने पर बरामद लकड़ी को आवश्यक कार्यवाही हेतु बाराकोली रेंज सितारगंज में सुरक्षित रख दिया गया है और कार्यवाही हेतु जांच की जा रही है।