जोशीमठ में विगत कई वर्षों से रह रही पश्चिम बंगाल की एक महिला आज दोडिल बैंड के पास जंगल में लकड़ी बीनने गई थी उसी समय अचानक जंगल में भ्रमण कर रहे भालू और महिला का सामना हो गया भालू ने महिला पर झपट्टा मारकर महिला को घायल कर दिया । महिला को घायल अवस्था में सेना के अस्पताल में भर्ती किया गया उसके बाद प्राथमिक उपचार करने के बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में रेफर किया गया। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी विजय लाल आर्य ने बताया कि गुरुवार को महिला लकड़ी बटोरने गई थी उसी समय भालू ने अचानक उन पर हमला कर दिया घायल महिला फिरोजा देवी पत्नी मंजूर आलम उम्र 25 वर्ष निवासी आशापुर जिला मालदा पश्चिम बंगाल हाल निवासी गांधी मैदान जोशीमठ में रहती है जिस पर भालू ने हमला किया महिला को मुआवजा हेतु ₹5000 की धनराशि भी दी गई है उन्होंने बताया कि भालू को पकड़ने के लिए पिंजरा भी मंगा दिया गया है और जल्द ही भालू को पिंजरे में कैद कर दिया जाएगा
भालू के हमले से पश्चिम बंगाल की महिला घायल
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...