नगर क्षेत्र की महिलाओं ने नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन से आबादी क्षेत्र में घूम रहे वन्य जीवों के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है। बुधवार का नगवासियों ने प्रभागीय वनाधिकारी को पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग उठाई है।
नगरवासियों का कहना है कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फवारी के चलते बड़ी संख्या में वन्य जीव इन दिनों निचले इलाकों में आबादी क्षेत्रों में घूम रहे हैं। ऐसे में यहां आये दिन मानव और वन्य जीवों के बीच हो रहे संघर्ष की घटनाएं सामने आ रही हैं। लेकिन पार्क प्रशासन की ओर से मानवीय सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये जा रहे हैं। जिसे यहां नगर सहित आसपास के गांवों मे ग्रामीणों दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासी दीपा शाह, मोहनी देवी और अंजनी शाह का कहना है कि वन्य जीवों के भय से जहां काश्तकारी का कार्य करने में लोगों डर रहे हैं। वहीं अन्य लोगों को भी झुंड बनाकर आवाजाही करनी पड़ रही है। उन्होंने शीघ्र मामले में पुख्ता इंतजाम न होने पर पार्क प्रशासन के खिलाफ आंदोलन शुरु करने की बात कही है। इस मौके पर दीपा देवी, संगीता, रोजी, ज्योती देवी, माया नैनवाल, सुमन देवी, गुड्डी देवी , गांधी नगर वार्ड की पूर्व सभासद ललिता देवी,आदि मौजूद थे।