महिला मंगल दल के हुए चुनाव,ग्राम पंचायत भेंटा में बुधवार महिला मंगल दल का चुनाव किया गया जिसमें अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती गीता देवी कोषाध्यक्ष श्रीमती शशि देवी सचिव श्रीमती सतेशवरी देवी उपसचिव श्रीमती सावित्री देवी उपाध्यक्ष श्रीमती पूनम देवी सदस्य श्रीमती प्रीति देवी गुडी देवी संगीता देवी कुशुम देवी सभी को हार्दिक बधाई
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...