स्थान-सितारगंज।
रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज

सितारगंज स्थित संपूर्णानंद खुली जेल में 4 दिन पूर्व हुई कैदी मौत की गुत्थी पुलिस ने चार दिन में सुलझा ली है। पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले मृतक जीवन सिंह (45) पुत्र गुमान सिंह करीब दस साल से यहां संपूर्णानंद जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। पुलिस के अनुसार मृतक जीवन सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जीवन के सिर में चार जगह चोट के निशान थे। जिसके आधार पर जांच शुरू की गई तो सामने आया आजीवन सजा काट रहे कैदी लगभग 53 वर्षीय जीतू ने जीवन की हत्या की है आरोपी ने पुलिस को बताया हत्या क्यों और कैसे की गई है यहां तक कि जिस सरियानुमा हथियार से जीवन की हत्या की गई थी आरोपी ने वह भी बरामद करवा दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार लिया है और न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगी है। आपको बतादें की जीवन की संदिग्ध परिस्थितियों में सिर पर चोट लगने से मौत हो गई थी। इससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले जीवन सिंह (45) पुत्र गुमान सिंह करीब दस साल से यहां संपूर्णानंद जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। वह रोज की तरह शाम को खुली जेल में बनी झोपड़ी में चला गया। रात करीब नौ बजे मेट राकेश कुमार ने जेलर को कैदी के घायलावस्था में पड़े होने की सूचना दी।
इस पर जेलर जयंत पांगती ने जेल की एंबुलेंस (यूके07जीए-1736) से कैदी को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टर अभिलाषा पांडेय ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बाइट-सुरजीत कुमार सी ओ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here