जोशीमठ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार मौसम बदल रहा है पिछले 2 दिनों से हल्की बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है बद्रीनाथ धाम से लेकर हेमकुंड साहिब ,नीति घाटी, और औली में जमकर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी होने के साथ ही पहाड़ों में ठंड भी शुरू हो चुकी है । पहाड़ों में बर्फबारी एक चुनौती है और चुनौतियों से लड़ने के लिए प्रशासन को पहले ही तैयार रहना होता है।जोशीमठ औली मोटर मार्ग भारी बर्फबारी के बाद बंद हो जाता है जिसे खोलना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती रहती है लेकिन इस बार बर्फबारी के मध्य नजर स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है सड़क मार्ग को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए जा चुके हैं समय रहते ही मोटर मार्ग पर जेसीबी मशीन तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बिजली, पानी की व्यवस्था को भी ठीक करने के लिए संबंधित विभागों को पूर्व में ही आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।जोशीमठ की उप जिला अधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि संबंधित विभागों को पर्यटकों के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए जा चुके हैं साथ ही नगर पालिका जोशीमठ को मुख्य चौराहों पर अलाव जलाने के लिए अलाव की व्यवस्था करने के लिए भी कह दिया गया है एसडीएम ने बताया कि सैलानियों के स्वागत के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां की गई हैं उप जिला अधिकारी ने बताया कि जो भी पर्यटक बर्फबारी के बीच घूमने के लिए पहाड़ों पर आएगा उसके लिए पूरी व्यवस्थाएं की जाएंगी किसी भी पर्यटक को कोई परेशानी ना हो इसके लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा।
पर्यटकों के स्वागत के लिए प्रशासन तैयार एसडीएम
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...