ऋषिकेश। पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर जेपी जुयाल व आरटीओ टिहरी ज्योति शंकर मिश्रा द्वारा कैलाश गेट व तपोवन पुलिस चैकी के सामने संयुक्त रुप से भारी वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके तहत नियम विरुद्ध रूप से चल रहे लगभग 80 वाहनों का चालान किया गया।
इस दौरान शराब के नशे में वाहन चलाने पर दो चालकों के विरुद्ध गिरफ्तारी की कार्यवाही भी की गई। जिनमेँ रोहतास कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम काकड़ा थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर व चंद्रवीर सिंह पुत्र मनवीर सिंह निवासी कोठारी मोहल्ला जौलीग्रांट थाना डोईवाला जनपद देहरादून शामिल थे।
वही चेकिंग के दौरान दो ट्रकों पर खतरनाक तरीके से सरिया बाहर निकले पाये जाने पर हरपाल सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी एक न्यू बस्ती पटेल नगर थाना जनपद देहरादून व कुलबीर सिंह नेगी पुत्र मदन सिंह नेगी निवासी नेहरू ग्राम थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून के खिलाफ धारा 279/336 आईपीसी के तहत थाना मुनि की रेती में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
गौरतलब है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सरिया को ट्रक से बाहर निकाल कर ले जाने पर गम्भीरता बरतते हुए प्रतिबंध लगाया गया है उत्तराखंड में यह पहला मामला है जब सरिया बाहर निकले होने पर पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर कठोर कार्रवाई की गई है। जबकि काफी वर्षो से सड़कों पर पुलिस व परिवहन विभाग की नाक के नीचे सरिया बाहर निकले ट्रक दौड़ते रहे है ऐसे में आज से पहले कोई कार्यवाही न हो पाना आश्चर्य की बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here