Home राज्य समाचार उत्तराखण्ड एटीएस कॉलोनी में बिल्डर की दबंगई पर एक और तहरीर, अब सहायक...

एटीएस कॉलोनी में बिल्डर की दबंगई पर एक और तहरीर, अब सहायक आयुक्त से भी अभद्रता का आरोप

5
0
देहरादून

एटीएस कॉलोनी में बिल्डर की कथित दबंगई का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। आवासीय समिति के अध्यक्ष अजय सिंह के साथ मारपीट और अभद्रता के बाद अब राज्य कर विभाग (स्टेट जीएसटी) में तैनात सहायक आयुक्त अंजनी कुमार सिंह ने भी बिल्डर पुनीत अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अंजनी कुमार सिंह ने इस संबंध में रायपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

सहायक आयुक्त अंजनी कुमार सिंह के अनुसार, शुक्रवार रात वह अपने एक परिचित के निर्माणाधीन भवन वाले प्लॉट की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि बिल्डर पुनीत अग्रवाल और उनके साथी, आवासीय समिति के अध्यक्ष अजय सिंह के साथ मारपीट कर रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने साक्ष्य जुटाने के उद्देश्य से वीडियो बनाना शुरू किया, लेकिन यह बात बिल्डर और उसके साथियों को नागवार गुजरी।

आरोप है कि बिल्डर और उसके सहयोगी उनके पास पहुंचे, मोबाइल छीनकर फेंक दिया और उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया। विवाद बढ़ता देख कॉलोनी के अन्य निवासी और सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक माहौल तनावपूर्ण हो चुका था। आरोप है कि बिल्डर ने वहां मौजूद अन्य लोगों के साथ भी अभद्रता और बदसलूकी की।

इस पूरी घटना से कॉलोनी के निवासियों में भारी रोष है। सहायक आयुक्त अंजनी कुमार सिंह ने अपनी तहरीर में स्पष्ट किया है कि यह केवल व्यक्तिगत विवाद नहीं, बल्कि कॉलोनी की शांति और कानून व्यवस्था से जुड़ा मामला है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि अभद्रता और मारपीट के आरोपों में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। अब सवाल यह है कि एटीएस जैसी पॉश कॉलोनी में खुलेआम हो रही इन घटनाओं पर पुलिस और प्रशासन कब और कितनी सख्ती दिखाता है।

पुलिस पर भी धमकाने का आरोप
तहरीर में कहा गया है कि घटना के बाद कुछ पुलिस कर्मी उनके आवास पर आए और कहने लगे कि अध्यक्ष अजय सिंह के पास चलना है। वह मेडिकल कराने की बात कह रहे थे। अंजनी कुमार ने जब पत्नी के बीमार होने का हवाला दिया तो पुलिस कर्मी धमकीभरे अंदाज में यह कहकर लौटे कि अब वारंट ही लेकर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here