भू बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम में आज उस समय विवाद बढ़ गया जब जोशीमठ के उप जिला अधिकारी ने मंदिर समिति के प्रशासनिक अधिकारी की चेयर पर बैठकर मंदिर समिति के आवश्यक दस्तावेज मांगने की कोशिश की इस सारे विवाद ने इतना बड़ा तूल पकड़ दिया कि भगवान बद्रीविशाल को समय पर लगने वाला भोग भी डेढ़ घंटे बाद लग पाया
मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि मुझे फोन पर जानकारी दी गई कि मंदिर समिति में जोशीमठ के उप जिला अधिकारी वैभव गुप्ता और मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिंह के बीच में कुछ कहासुनी हुई है उसके बाद तुरंत जानकारी चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया को दी गई और मामले के निस्तारण की बात की गई डीएम और अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझा और बाद में भगवान का भोग लगाया गया साथ ही तीर्थ यात्रियों को दर्शन के लिए मंदिर परिसर में भेजा गया यह बद्रीनाथ धाम में पहला मामला है जब इस तरीके का विवाद सामने आया हो अब देखना यह होगा कि पूरे मामले में गलती किसकी है लेकिन इस तरीके की घटना के बाद भगवान का भोग ना लगना दुर्भाग्यपूर्ण बताया जा रहा है धर्म से जुड़े हुए लोगों ने इसकी घोर निंदा की है