कल देर शाम नौकरी पर जाने को घर से निकले 45 वर्षीय व्यक्ति का सड़क किनारे मिला शव। सिडकुल स्थित बालाजी कंपनी में करता था कार्य। संदेहपूर्ण इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी तस्वीर साफ।
वीओ-सितारगंज बार्ड नंबर 10 निवासी रतन सिंह सिडकुल स्थित बालाजी एक्शन कंपनी में ठेकेदार के माध्यम से काम करते थे हर रोज की तरह कल देर शाम भी वह नाईट शिफ्ट करने अपने घर से कंपनी जाने के लिए निकले और सुबह परिजनों को रतन सिंह का शव मिलने की सूचना मिली। रतन सिंह की दो बेटी और दो बेटे हैं रतन सिंह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वार्ड नंबर 10 में रहते थे। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फाइनल वीओ-सबसे बड़ा सवाल यह कि सिडकुल जाने बाले वाहन सिसौना होकर सिडकुल जाते है लेकिन रतन सिंह का शव नकुलिया रोड पर मिला है तो रतन सिंह के साथ ऐसा क्या हुआ जो इतनी बड़ी अनहोनी हो गयी। क्या रतन सिंह रात में कंपनी पहुंचे थे या कंपनी पहुंचने से पहले ही रतन सिंह किसी साजिस का शिकार तो नही हो गए। ऐसे कई सवाल परिवार और पुलिस दोनों के लिए खड़े हैं जिनका जबाव पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पायेगा।