पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल के पाबो गांव में एक युवक द्वारा 4 साल की बच्ची के साथ दुराचार किए जाने के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है प्राप्त समाचार के अनुसार पौड़ी जिले के पावो गांव में शनिवार की सुबह 8:00 बजे वीरेंद्र कुमार पुत्र मदनलाल निवासी उस समय एक 4 साल की बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने कमरे में ले गया जब उसके पिता गांव में ही एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे तथा उसकी मां छोटे बेटे को लेकर अस्पताल गई थी की अकेले में उसने बच्ची के साथ दुराचार किया जिसने यह घटना अपने माता पिता को जाकर बताई जिसकी सूचना पर पुलिस आनंद मेहरा ने दुराचारी युवक को गिरफ्तार कर लिया है ।
4 साल की बच्ची से दुराचार, आरोपी गिरफ्तार
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...