शुक्रवार को कोतवाली जोशीमठ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान पैनी जोशीमठ से अभियुक्त सुभाष बेंजवाल पुत्र श्री महेशानंद बेंजवाल निवासी ग्राम डूंगरी भरोसी तहसील जोशीमठ उम्र 32 वर्ष को वाहन संख्या UP 16 8570 से 36 बोतल अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध थाना जोशीमठ में मुकदमा अपराध संख्या 14/20 धारा 60/72 ex act,269,188 ipc व 51 DM act 2005 पंजीकृत किया गया है तथा वाहन को एमबी एक्ट के अंतर्गत सीज कर कब्जा पुलिस लिया गया है। इस दौरान, उपनिरीक्षक हेमकांत सेमवाल
,उपनिरीक्षक अजीत कुमार
,सीपी गिरीश सती ,भरत सिंह आदि मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here