जोशीमठ। जोशीमठ आश्रम पद्धति स्कूल रविग्राम के 31 दर्जन से भी अधिक बच्चे आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ पहुंच जहा पर बच्चों ने डाक्टरांे को बताया कि काफी दिनों से उनके शरीर पर दाने वह बदन पर खुजली होने से बच्चे बीमारी का शिकार हो गये है पर इस से भी चैकाने वाली बात यह कि नाम न छापने के आधार पर स्कूली बच्चो का कहना है कि विद्यालय के छात्रावास में बड़ी संख्या मे खटमल है जो कि बच्चों को काट रहे है जिससे बच्चंे परेशान है वहीं विद्यालय के कुछ सूत्र बता रहे कि विद्यालय के बच्चों से काम भी कराया जा रहा है कभी कभी तो बच्चों से रसोई मे प्रयोग होने वाले गैस सिलेंडर तक मंगाया जा रहा है विद्यालय मे पानी के साथ कही अन्य काम भी कराया जा रहै पर छात्रावास मे बच्चों के लिए कोई सुविधा नहीं है बच्चे परेशान है और शिक्षा विभाग खामोश है वहीं विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य हेमन्त भंडारी का कहना है कि छात्रावास मे सभी सुविधा उपलब्ध है और जो भी अन्य समस्या होगी उसे जल्द ठीक कर लिया जायेगा।
31 से भी अधिक बच्चे पहुंच अस्पताल
EDITOR PICKS
पीएम सूर्य घर योजना के लिए यूपीसीएल को मिला पुरस्कार
Web Editor - 0
पीएम सूर्य घर योजना के लिए यूपीसीएल को मिला पुरस्कार
पीएम सूर्यधर योजना में लगातार चौथे साल उल्लेखनीय प्रदर्शन पर यूपीसीएल को केंद्रीय नवीन एवं...