टिहरी जनपद में हो रही बारिश के चलते जनपद में ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे-94 बगड़धार में भारी मलबा आने के चलते राजमार्ग बीते दिन से है बंद।
साथ ही ऋषिकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे-58 देवप्रयाग और महादेव चट्टी के पास मलवा आने के चलते हुआ बंद।
साथ ही जनपद में 3 स्टेट हाईवे हुए बंद।