5 मे से 3 तीन माग पर जयप्रकाश कंपनी ने जताई सहमती आंदोलन खत्म
जोशीमठ आज सुबह थैंग और चांई गांव के दर्जनो ग्रामीण अचानक मारवाडी पुल पर पहुंचे और जय प्रकाश कंपनी के खिलाफ जमकर नारे बाजी करने लगे मौके पर भारी पुलिस बल और उपजिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह और कंपनी प्रबंधक पहुँचकर वार्ता की गई
गाँव वालो की सड़क मार्ग और रोजगार के साथ साथ 5 मांग थी जिसमे प्रमुख मांग 7 और 8 जून को बादल फटने के बाद बंद पड़ी सड़क को खोलने की मांग थी जिसको कंपनी ने दो माह मे खोलने का आश्वासन दिया है और रोजगार जैसे मुद्दे पर विचार करने का आश्वासन दिया है वही एसडीएम जोशीमठ योगेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों से वार्ता कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया वही इस अवसर पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने फोन पर मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से वार्ता करने ग्रामीणाे को कम राशि के चेक मिलने की जानकारी दी बताया कि सीएम ने मुख्यमंत्री विवेका धीन से ग्रामीणो की मदद करने का आश्वासन दिया है