स्थान-सितारगंज ऊधमसिंहनगर।
रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज

सितारगंज के कुँवरपुर सिसैया में 3 दिन पूर्व हुए मछली मारने के विवाद में चले लाठी डंडों व हुई फायरिग में एक युवक के घायल होने व एक महिला समेत चार लोगों को लगी चोटों में सितारगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते करते हुए 3 आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार।वही पुलिस द्वारा बाकी बचे दर्जनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दी जा रही दबिश।आरोपियों के कब्जे से एक 315 बोर तमंचा एक जिंदा कारतूस व एक तलवार व एक डंडा भी किया बरामद भेजा जा रहा तीनो आरोपियों को जैल।

सितारगंज के कुँवरपुर सिसैया में तीन दिन पूर्व बेगुल नहर में मछली मारने को लेकर अनिल कुमार व उसके लड़के चन्नू व उवैश खान उर्फ जग्गू से इंद्रराम पुत्र कल्लू राम निवासी कुँवरपुर सिसैया का विवाद हो गया था।जिसके बाद घर वापिस आते समय उवैश खान उर्फ जग्गू के पिता असफाक से रास्ते पर मिलने पर कहासुनी हो गयी थी।जिसपर अनिल कुमार व उसका लड़का चन्नू व उवैश खान उर्फ जग्गू तथा 20-25 अन्य लाठी डंडों व हथियारों से लैस होकर इन्द्रराम के घर आ धमके।ओर इन्द्रराम के साथ जमकर मारपीट की तथा 10 राउंड अवैध हथियारों से फायरिग की जिसमे इन्द्रराम का भाई जो घर की छत पर कार्य कर रहा था की छाती में गोली लगने गंभीर घायल हो गया था। साथ ही प्रेमवती बब्लू,प्रेम स्वरूप ओर यशपाल के साथ भी मारपीट करने से चोटिल हो गए थे।और उसके बाद गांव में दहशत फैलाते हुए फरार हो गए थे।जिसके बाद चंद्रपाल व एक महिला प्रेमावती समेत चारो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज में भर्ती कराया था जहाँ चिकित्सको ने चंद्रपाल की स्थिति गंभीर देखते हुए हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया था।वही बाकी चारो घायलों को उपचार के दौरान छुट्टी दे दी गयी थी। वही प्रेमावती की तहरीर पर सितारगंज पुलिस ने दर्जनों नामजदों के साथ 20-25 अन्य पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।तथा पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीमें गठित कर आरोपियों के घरों में दबिश दे रही थी।वही ऊधमसिंहनगर के अपर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने बताया कि मछली मारने के विवाद में आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीमें गठित की गयी थी। मुखबिर की सूचना पर आज प्रेमावती की तहरीर पर आशु उर्फ मो०अशहर पुत्र मो०अशलम निवासी सितारगंज,शहजाद खान उर्फ शेजी पुत्र हाजी जलीश खान निवासी सितारगंज तथा आगाज खान उर्फ उवैश खान उर्फ जग्गू पुत्रअसफाक खान निवासी कुँवरपुर सिसैया को गिरफ्तार कर लिया तथा इन तीनो के कब्जे से एक अवैध 315 बोर तमंचा एक जिंदा कारतूस व एक तलवार एक डंडा बरामद किया है।तथा तीनो आरोपियो को जेल भेजा जा रहा है।साथ ही जो आरोपी फरार है उनकी पहचान करायी जा रही है साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए गठित टीमें उनके घरों में दबिश दे रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here