स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

थराली।थराली विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुमड़ में एक
28 वर्षीय महिला के घर के ही कमरे में लटक कर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।

राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी कर्णप्रयाग भिजवा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात को गुमड़ गांव के रणकोट गांव की 28 वर्षीय संतोषी देवी पत्नी महिपाल सिंह ने घर के ही एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं।

मृतक के ससुर खिलाप सिंह बिष्ट ने घटना की सूचना राजस्व पुलिस को दी जिस पर राजस्व निरीक्षक हिम्मत सिंह रौतेला, उपनिरीक्षक डुग्री राजकुमार सिद्ववाल, उपनिरीक्षक कुलसारी रीता बिष्ट मयफोर्स के गांव पहुंचे जहां पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी कर्णप्रयाग भेज दिया है।

पटवारी राजकुमार सिद्ववान ने बताया की मृतका के दो छोटे-छोटे छः साल की लड़की व पांच साल का लड़का है आत्महत्या के संबंध में अभी कोई भी तहरीर नही मिली हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here