हरिद्वार। शादी उत्सव एवं मांगलिक कार्यों में होशो हवास खोने वाले लोगों के लिए मतलब की खबर है। तमंचे पर डिस्को कर अपनी शेखी बघारने वालों के लिए अब उत्तराखंड पुलिस ने मुहिम चलाते हुए ऐसे असामाजिक तत्वों को उनको सही जगह पर पहुंचाने का काम करना प्रारंभ कर दिया है।
इसी कड़ी में बीते रोज हरिद्वार पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एक युवक को तमंचे संग दबोचकर युवक की दबंगई उतार दी है। कोतवाली लक्सर क्षेत्र में अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दबंगई दिखाने वालों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश के तहत हरिद्वार पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।
ग्राम खेड़ी खुर्द में शादी समारोह में एक युवक द्वारा तमंचा लहराने व तंमचे पर डिस्को कर आम जनता में भय व्याप्त कर दबंगई दिखाने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्त मनीष को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ दबोचा पकड़े गए युवक की पहचान मनीष पुत्र बिन्दर निवासी-ग्राम खेडी खुर्द लक्सर जिला हरिद्वार के रूप में हुई थी पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर उसे विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया पुलिस टीम में उप निरीक्षक अंकुर शर्मा. कॉन्स्टेबल मन्दीप नेगी. प्रभाकर थपलियाल आदि थे।