Home उत्तराखण्ड देखें वीडियो: बॉलीवुड एक्टर श्रेया चावला ने कि प्रेस कांफ्रेंस

देखें वीडियो: बॉलीवुड एक्टर श्रेया चावला ने कि प्रेस कांफ्रेंस

482
1
SHARE

स्थान – उधम सिंह नगर
रिपोर्टर -दीपक भारद्वाज

उत्तराखंड में प्रतिभाओ की कमी नही है लेकिन उन्हें उचित मंच नही मिल पाता है जिससे उनके सपने परवान चढ़ने से पहले ही बिखर जाते है लेकिन श्रेया चावला ने हिम्मत नही हारी तथा संघर्ष करने का फैसला किया और आखिरकर किच्छा में पली बढ़ी श्रेया चावला ने अपने हुनर व काबलियत के दम पर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई , और सीरियल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली श्रेया चावला फिल्म बरखा और डर्टी बॉक्स में लीड रोल में काम किया इसके अलावा उतरन,पवित्र रिश्ता, नारी एक शक्ति, समेत दर्जनों सीरियल में काम किया और जब मंजिल के नजदीक पहुंची तो कोरोना महामारी फैल गयी जिसकी वजह से अब वह नए प्रोजेक्ट की तलाश में है तो वहीं उधम सिंह नगर के किच्छा के बलवंत कालोनी निवासी श्रेया ने होटल वीनस में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि उसका बचपन से सपना था एक्टर बनने का जिसके चलते वर्ष 2013 में अपने सपने को साकार करने के लिए मुंबई की और रुख किया।वहां उन्हें काफी चुनौती का सामना करना पड़ा।अंततः उतरन सीरियल में काम करने का मौका मिल गया उसके बाद फिल्म बरखा और फ़िल्म डर्टी बॉक्स में लीड रोल में काम किया इसके अलावा उतरन,पवित्र रिश्ता, नारी एक शक्ति, समेत दर्जनों सीरियल में काम किया श्रेया ने बताया कि देश की नामी कंपनी ऐमज़ॉन, फ्लिपकार्ट, मंत्रा, के साथ भी वह जुड़ी रही साउथ इंडियन फिल्म ओहरी के साथ भी वह काम कर रही है साथ ही जालंधर में एक पंजाबी एलबम के लिए ऑफर मिला है जल्दी ही वह उस पर भी काम शुरू कर देगी । श्रेया ने बॉलीवुड में नशे के बढ़ते हुए कारोबार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक खतरनाक स्थिति है इस पर सरकार को सख्ती से रोक लगाने की जरूरत है।उन्होंने कंगना राणावत को नसीहत देते हुए कहा कि वह इस मामले में राजनीति न करे सीबीआई मामले की जांच कर रही है सुशांत सिंह की मौत से फिल्म इंडस्ट्री को सदमा पहुंचा है इसका शीघ्र खुलासा होना चाहिए।

वाईट – श्रेया चावला बॉलीवुड एक्टर

1 COMMENT

  1. Hello! Would you mind if I share your blog with my facebook group?
    There’s a lot of people that I think would really appreciate your content.

    Please let me know. Thank you

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here