केन्द्रीय सतर्कता आयोग (भारत सरकार) के दिनांक 24.09.2018 के आदेशानुसार सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, मोहकमपुर, देहरादून में दिनांक 29.10.2018 से 03.11.2018 के दौरान सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। इस वर्ष की थीम ”भ्रष्टाचार मिटाओ – नया भारत बनाओं” रखी गयी। सप्ताह की शुरूआत डा0 अंजन रे, निदेशक, सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहरादून द्वारा सभी कर्मचारियों/ अधिकारियों को ”सत्यनिष्ठा-शपथ“ दिलाने से हुई। इस के बाद संस्थान में मानव श्रंखला का निर्माण किया गया। इसी क्रम में ग्राम सभा सतर्कता के तहत संस्थान के अधिकारियों ने ग्राम सभा भानियावाला का दौरा किया तथा सरपंच और उनके सहयोगियों के साथ ग्राम सभा में सतर्कता के संबंध में बैठक की। तत्पश्चात दिनांक 31.10.2018 को सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान में पैदल चाल प्रतियोगिता (ॅ।स्ज्ञ।ज्भ्व्छ) का आयोजन किया गया जिसका आरंभ संस्थान के कार्यकारी निदेशक श्री अमर जैन द्वारा झंडी दिखा कर किया गया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन के अवसर पर दिनांक 02.11.2018 को संस्थान में “सतर्कता रोकथाम-आचरण नियामावली की जानकारी“ विषय पर एक व्याख्यान श्री राकेश कुमार शर्मा, भूतपूर्व वरिष्ठ उप सचिव, सीएसआईआर, नई दिल्ली द्वारा दिया गया। इस व्याख्यान के अन्त में संस्थान के निदेशक डा0 अंजन रे तथा मुख्य अतिथि श्री राकेश कुमार शर्मा ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये, इस अवसर पर संस्थान के प्रशासन नियंत्रक, श्री जसवंत राय, श्री परवेश चंद, अनुभाग अधिकारी (सतर्कता), श्री जस्सु कुमार शर्मा, सहायक अनुभाग अधिकारी आदि भी उपस्थित रहें।