जोशीमठ पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान आइटीबीपी औली मैं मंगलवार को राफ्टिंग एवं साइकिलिंग अभियान शौर्य का उद्घाटन किया गया । उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यावरणविद् चंडी प्रसाद भट्ट के द्वारा हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर आइटीबीपी औली के प्रधानाचार्य गंभीर सिंह चौहान भी मौजूद रहे उत्तराखंड के चमोली चोपता, गोपेश्वर, गोचर ,श्रीनगर देवप्रयाग के कठिन रास्तों से यह रोमांचक साहसिक यात्रा अलकनंदा नदी के ऊपर एमटीवी एवं राफ्टिंग के साथ किया जाएगा जिस का समापन 9 नवंबर को शिवपुरी में होगा। 333 किलोमीटर की इस रोमांचक यात्रा में आइटीबीपी औली से 5 महिला सदस्य, 13 पुरुष सदस्य मिलाकर कुल 20 सदस्य भाग ले रहे हैं गौरतलब है कि आईटीबीपी के द्वारा इस तरीके से खेलों का आयोजन निरंतर किया जाता है, आपदा से लेकर देश में आने वाली विभिन्न समस्याओं के लिए आइटीबीपी औली हर संभव तैयार रहती है साहसिक खेलों के माध्यम से स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का संकल्प भी आईटीबीपी औली ने लिया है इसके अलावा पर्यावरण का संदेश कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भी लोगों को इस रोमांचित यात्रा के दौरान जागरूक किया जाएगा