पौड़ी से दिल्ली जा रहीं एक रोडवेज की बस आमसौड कोटद्वार के बीच अनियंत्रित होकर एक पुलिया से टकरा गई, गनीमत रहीं कि बस खद्द में नहीं गिरी. प्राप्त सूचना के अनुसार रोडवेज की यह बस जिस समय दुर्घटनाग्रस्त हुईं उस समय इसमें 20 के करीब यात्री सवार थे. बाद दुर्घटनाग्रस्त इस बस के यात्रियों कों दूसरी गाड़ियों से कोटद्वार भेजा गया.