Home उत्तराखण्ड 10 दिन से लापता थी उत्तराखंड की नर्स, यूपी में मिली लाश;...

10 दिन से लापता थी उत्तराखंड की नर्स, यूपी में मिली लाश; हत्यारों ने शव केमिकल से गलाया!

47
0
SHARE

10 दिन से लापता थी उत्तराखंड की नर्स, यूपी में मिली लाश; हत्यारों ने शव केमिकल से गलाया!
उत्तराखंड क्राइम निजी अस्पताल की लापता नर्स की 10 दिन बाद उत्तर प्रदेश के डिबडिबा क्षेत्र के एक खाली प्लाट में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि 30 जुलाई की रात से वह गायब थी। 31 जुलाई को रुद्रपुर कोतवाली में तस्लीम जहां की बहन शाहिबा ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शव पोस्टमार्टम के लिए उप्र पुलिस जांच में जुटी है।

निजी अस्पताल की लापता नर्स की 10 दिन बाद उत्तर प्रदेश के डिबडिबा क्षेत्र के एक खाली प्लाट में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बिलासपुर उप्र थाना पुलिस के साथ ही रुद्रपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच जानकारी ली। शव पोस्टमार्टम के लिए उप्र पुलिस जांच में जुटी है।

आशंका है कि महिला की हत्या कर शव खाली प्लाट स्थित झाड़ियों में फेंका होगा। शव के क्षत-विक्षत होने के चलते शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं दिख रहे हैं। पुलिस के अनुसार मूलरूप से गदरपुर और हाल बिलासपुर, डिबडिबा स्थित वसुंधरा इन्क्लेव निवासी 32 वर्षीय तस्लीम जहां पुत्री नफीस अहमद रुद्रपुर के निजी अस्पताल में नर्स थी।

बताया जा रहा है कि 30 जुलाई की रात से वह गायब थी। 31 जुलाई को रुद्रपुर कोतवाली में तस्लीम जहां की बहन शाहिबा ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसका कहना था कि तस्लीम जहां आखिरी बार इंदिरा चौक पर दिखी थी। इस दौरान जांच में पुलिस को वह सीसीटीवी की फुटेज में 30 जुलाई की शाम अपने घर से 50-100 मीटर की दूरी तक जाते हुए दिखी। इसके बाद फुटेज नहीं मिली।

खाली प्लाट पर उगी झाड़ियों में मिला सड़ा-गला शव
उसकी तलाश में पुलिस ने आसपास सहित उप्र पुलिस से भी संपर्क किया था। इधर, गुरुवार रात डिबडिबा क्षेत्र में ही वसुंधरा इन्क्लेव से कुछ आगे खाली प्लाट पर उगी झाड़ियों में महिला का सड़ा-गला शव मिला। इस सूचना पर उप्र की बिलासपुर थाना पुलिस के साथ ही एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के, कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।