17 को मनाई जायेगी नंदा अष्टमी
तैयारी पूरी
इन दिनो चमोली जनपद मे मां नंदा महोत्सव की धूम देखी जा रही है पहाड़ी क्षेत्रों में नंदा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है तीन दिवसीय नंदा महोत्सव जोशीमठ विकासखंड, में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है इस बार 17 सितंबर को डाड़ो गांव मे नंदा अष्टमी का मेला आयोजित होगा आज सुबह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ फुलारी को उच्च हिमालय क्षेत्र मे बह्म कमल लेने के लिए रवाना किया गया ।जो 16 सितंबर को बह्म कमल लेकर पहुंचेंगे और 17 सितंबर को नंदा महोत्सव मनाया जाएगा
मान्यता यह है कि ब्रह्मकमल के रूप में भगवान शिव और मा नंदा कैलाश से अपने मायके आती है उसके बाद सभी गांववासी और नंदा मां के भक्तों ने नम आंखों के साथ फिर ससुराल विदा करते है
वही एक और दूसरी मान्यता यह भी है कि ब्रह्मकमल की कंडी जब उच्च हिमालय क्षेत्रों से नीचे की तरफ आती हैं तो ठंड भी धीरे-धीरे पहाड़ी क्षेत्रों में बढ़ने लगती है