स्थान सितारगंज

रिपोर्टर दीपक भारद्वाज

पुलिस ने शक्तिफार्म में ट्रैक्टर-ट्राली से 140 पेटी अवैध अंग्रेजी षराब बरामद की है। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह षराब चुनाव में बांटने के लिए लाई गई होगी।
पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अवैध शराब की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चौकिंग अभियान का आदेष दिया गया है। इसी क्रम में एसपी सिटी ममता वोहरा, पुलिस अधीक्षक अपराध हिमांशु वर्मा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश षर्मा के पर्यवेक्षण में पुलिस ने कार्यवाही की। एफएसटी व आईएसटी शक्तिफार्म व कोतवाली सितारगंज पुलिस के संयुक्त चेकिंग अभियान में मध्य रात्रि षक्तिफार्म के देवनगर चौराहे पर स्वराज 855 ट्रैक्टर-ट्राली संख्या यूके18सीए/3393 से 140 पेटी अंग्रेजी षराब एसआरएस बिग हीट डीलक्स व्हिस्की बरामद की गई। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। इस मामले में कोतवाली सितारगंज में 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

बाईट- ममता वोहरा एसपी सिटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here