कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है यहां पर एक स्कूली बच्चों को ले जा रही वैन एक मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर एक पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई। इस हादसे में 13 बच्चों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह डिवाइन पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। तभी विशुनपुरा थाने के दुदही रेलवे क्रासिंग के पास थावे-बढनी पैसेन्जर से उसकी टक्कर हो गई, फिलहाल, मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।स्थानीय लोगों के साथ विशुनपुरा थाने की पुलिस बचाव कार्य में जुटी हुई है, घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजवाया गया है। बताया जा रहा है कि वैन में करीब 25 बच्चे सवार थे। हादसे में रेलवे की लापरवाही भी सामने आ रही है। दुदही क्रासिंग पर कोई भी गेटमैन तैनात नहीं था। फिलहाल, हादसे की सूचना पर बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर कोहराम मचा हुआ है, मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर्दनाक हादसे पर शोक प्रकट किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है। रेलवे अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है। एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर भेजा जा रहा है, डीजीपी ने कहा कि फिलहाल घायलों को उचित इलाज मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है।
मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन और वैन की टक्कर में 13 बच्चों की मौत
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...