सीमांत क्षेत्र जोशीमठ के तपोवन में सोमवार देर रात को 108 में एक बच्ची ने जन्म दिया सोमवार लगभग 2:20 मिनट पर तपोवन के पास 108 में नेपाली मूल की दुर्गा देवी ने एक बच्ची को जन्म दिया। बताया जा रहा है कि देर रात को 108 को फोन कॉल आया कि दुर्गा देवी नाम की महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है उसके बाद 108 जोशीमठ से तपोवन के लिए रवाना हुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ लाते समय तपोवन के पास 108 में ही दुर्गा देवी ने मासूम बच्ची को जन्म दे दिया इस दौरान 108 में कार्यरत सुनीता और जयदीप ने सफल प्रसव कराया इस दौरान दुर्गा देवी का परिवार और 108 में कार्यरत सुनीता और जयदीप और भुवन चन्द्र ने 108 में सफल प्रसव कराने में अपना सहयोग दिया
108 सेवा दुर्गा देवी के लिए बनी संजीवनी
EDITOR PICKS
राज्य निर्वाचन आयोग ने पुलिस एवं वन विभाग से स्पष्टीकरण तलब...
Web Editor - 0
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील कुमार ने नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के दौरान तबादले एवं नियुक्ति...