विकास नगर के जीवनगढ़ स्थित एक नाबालिक 14 वर्षीय लड़की का विवाह कराने की तैयारी चल रही थी मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी तरुणा चमोला अपनी टीम के साथ पहुंची जहां उन्होंने बालिका के परिजनों से उसकी उम्र के दस्तावेज मांगे तो उन्होंने कहा कि उनके पास कोई भी दस्तावेज नहीं है आधार कार्ड बना था वह भी खो गया है वही परिवार रजिस्टर वा राशन कार्ड के आधार पर लड़की की उम्र 13 वर्ष पाई गई बताते चलें कि लड़की के परिजन कह रहे थे कि लड़की की उम्र 17 वर्ष है वही बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती तरुणा चमोला ने आंगनवाड़ी सुपरवाइजर को लड़की की उम्र के दस्तावेज जुटाने के लिए कहा हे
बाल विकास परियोजना अधिकारी तरुणा चमोला ने रुकवाई नाबालिक की शादी
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...