धाम में एक फीट से अधिक बर्फ जमा, पुनर्निर्माण कार्य ठप, 20 से अधिक मजदूर लौटे

केदारनाथ में इस सीजन की अच्छी बर्फबारी हुई है। धाम में एक फीट से अधिक बर्फ जमा हो चुकी है, जिस कारण पुनर्निर्माण कार्य ठप हो चुके हैं। मंगलवार को धाम से 20 से अधिक मजदूर भी लौट गए हैं।

केदारनाथ में अधिकतम तापमान माइनस 8 और न्यूनतम तापमान माइनस 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मंगलवार को पूर्वाह्न से केदारनाथ में बर्फबारी शुरू हो गई थी जो देर शाम तक होती रही। लगभग 8 इंच तक नई बर्फ जमा हुई।

केदारनाथ में मौजूद वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के टीम प्रभारी सेवानिवृत्त कैप्टन सोवन सिंह बिष्ट ने बताया कि शीतकाल के इस सीजन में पहली बार केदारनाथ में एक फीट से अधिक बर्फ जमा है। इधर, केदारनाथ पैदल मार्ग पर 200 मजदूर रास्ते को दुरुस्त करने में जुटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here