रुद्रपुर। चमोली जिले में चेकिंग के दौरान पवित्र निशान साहिब की बेअदबी से भड़के सिख समाज को लोगों ने शहर में जोरदार प्रदर्शन किया। बाद में डीएम के माध्यम से ज्ञापन भेज आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों चमोली जिले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान सिख युवकों की बाइक पर लगे पवित्र निशान साहिब पर आपत्ति जताई थी। साथ ही निशान साहिब को बेअदबी के साथ उतरवा दिया था इससे सिख समाज के लोगों में जबर्दस्त आक्रोश है। गुरुवार को बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गोल मार्केट में एकत्रित हुए। यहां से निशान साहिब के साथ जुलूस शुरू हुआ। जुलूस मुख्य बाजार, भगत सिंह चैक, गल्ला मंडी रोड, रणजीत सिंह चैक, गांधी पार्क होतेे हुए कलक्ट्रेट पहुंचा। आक्रोशित लोग आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इन लोगों का कहना था कि हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाने वाले युवकों के साथ आए दिन अभद्रता की खबरें आती रहती हैं लेकिन अबकी बार तो पुलिस ने ही पवित्र निशान साहिब की बेअदबी की है इसे सहन नहीं किया जाएगा। यदि बेअदबी करने वाले दरोगा के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे राज्य में सिख समाज सडकों पर उतरेगा। जुलूस के दौरान जमकर धार्मिक नारे लगाए गए। इस मौके पर गुरुद्वारा गोल मार्केट कमेटी के अध्यक्ष राम सिंह बेदी, देवभूमि व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह, प्रीतम सिंह चावला, मंजीत सिंह, तजेंद्र सिंह, गुरुशरण सिंह, प्रीतपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह सामंती, सतानाम सिंह, गुरमीत सिंह बाठला, सुरेंद्र सिंह सरजू, जसविंदर सिंह, दिलीप सिंह समेत बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here