दीपक भारद्वाज

सितारगंज। शक्तिफार्म की सूखी नदी में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार युवक के सिर के पिछले हिस्से में चोट पाई गई है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शक्तिफार्म से लगती सिडकुल पुलिस चौकी की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। शक्तिफार्म पुलिस चौकी प्रभारी संजीत कुमार यादव ने बताया कि आज सुबह ही चौकीदार ने पुलिस को जानकारी दी कि सूखी नदी में एक शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। शव के शिनाख्त का प्रयास किया गया लेकिन उसे पहचानने वाला कोई भी व्यक्ति अब तक सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि मृतक के सिर के पिछले हिस्से में चोट के निशान लग रहे हैं। शव एक दिन पुराना लग रहा है। जंगली जानवरों ने शव को नुकसान भी पहुंचाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here