Home उत्तराखण्ड पंचतत्व में विलीन हुए बडं विकास संगठन के कोषाध्यक्ष

पंचतत्व में विलीन हुए बडं विकास संगठन के कोषाध्यक्ष

262
1
SHARE

पंचतत्व में विलीन हुए बडं विकास संगठन के कोषाध्यक्ष पूरे छेत्र मे शोक की लहर. !!! पुलिस इंस्पेक्टर पद से रिटायर 65 वर्षीय बिहारी लाल जी का आज अपने पैतृक घाट मैं अंतिम संस्कार किया गया, जिन्होंने बीते दिनों इंद्रेश हॉस्पिटल मैं अंतिम सांस ली 15 दिन पूर्व मस्तिष्क आघात के कारण उन्हें देहरादून के महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में भर्ती किया गया थाl जहां उनका मस्तिष्क का ऑपरेशन भी किया गया था, लेकिन उसके बाद लगातार उनका स्वास्थ्य मैं किसी प्रकार का सुधार नहीं हुआ और बीते दिन उन्होंने अंतिम सांस ली बिहारी लाल जी एक सामाजिक कार्यकर्ता काफी मिलनसार, हंसमुख, व इमानदार व्यक्ति थे तथा 5 सालों से बंड विकास संगठन की कोषाअध्यक्ष थे जिनकी इमानदारी के चर्चे पूरी क्षेत्र में एक मिसाल के रूप में जाने जाते थे साथ ही वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष भी थे उनकी मौत की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई कल रात्रि से ही उनके घर में क्षेत्र के लोगों का जमावड़ा लग गया था आज प्रातः उनके घर से उनके घाट में जब शव यात्रा निकली तो सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे उनकी चिता को मुखाग्नि उनके दोनों पुत्र संदीप व कुलदीप द्वारा दी गईlइस अवसर पर बंड विकास संगठन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद सती, पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह, नगर पंचायत पीपलकोटी के अध्यक्ष रमेश बंडवाल, सांसद प्रतिनिधि अयोध्या हटवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी, कॉन्ग्रेस अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार, सर्वजन स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश बनवाल, कांग्रेस के जिला महामंत्री प्रभाकर भट्ट, नगर अध्यक्ष भुवन लाल शाह, आईटी सेल के जिलाध्यक्ष सतेंद्र नेगी, qसंगठन के पूर्व महामंत्री विजय प्रसाद मलासी, युवा संगठन के अध्यक्ष अजय भंडारी, बंड गौरव पूर्व सेनानी संगठन के ताजवर नेगी, पूर्व प्रधान गुलाब सिंह बिष्ट, केशव लाल, रणजीत लाल, दिनेश शाह, पप्पू बिष्ट सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थेl साथी विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा शोक व्यक्त करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की गई जिसमें बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी, जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी, दसौली की प्रमुख विनीता देवी, जेष्ठ प्रमुख पंकज हटवाल, प्रधान संघ के प्रदेश महामंत्री वह जिला अध्यक्ष मोहन सिंह नेगी,व्यापार संघ के प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा, पीपलकोटी व्यापार संघ के अध्यक्ष दीपक राणा, भाजपा नगर मंडल पीपलकोटी के अध्यक्ष राजेंद्र हटवाल, बंड संगठन पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राणा, सुरेंद्र सिंह नेगी, हरेंद्र सिंह रावत, हरीश पुरोहित, सुनील कोठियाल, प्रदीप नेगी, उमेश सती, शिवम सती, बहादुर सिंह भंडारी, शशि देवली, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों ने दुख व्यक्त किया

1 COMMENT

  1. Thank you for the good writeup. It in fact was a amusement account it.
    Look advanced to more added agreeable from you! However, how can we communicate?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here