Home उत्तराखण्ड अस्थायी बस अड्डा बनाने को लेकर ट्रांसपोर्टर उग्र

अस्थायी बस अड्डा बनाने को लेकर ट्रांसपोर्टर उग्र

352
3
SHARE

हल्द्वानी। टीपीनगर में अस्थायी बस अड्डा बनाने को लेकर ट्रांसपोर्टर उग्र हो गये हैं। इसके विरोध में ट्रांसपोर्टरों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि नियमों का उल्लंघन कर जबरन बस अड्डा टीपीनगर में बनाया जा रहा है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल यातायात नगर से जुड़े ट्रांसपोर्टर व व्यापारी शुक्रवार को एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि ट्रांसपोर्टनगर की नियमावली (बाइलॉज) का खुला उल्लंघन करते हुए रोडवेज बस अड्डे को ट्रांसपोर्टनगर में जबरदस्ती लादने का प्रयास किया जा रहा है। उनका कहना था कि यदि प्रशासन ने अस्थायी बस अड्डा यहां शिफ्ट करने का प्रयास किया तो इसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में राजकुमार नेगी हरजीत सिंह चड्ढा, राजेन्द्र अग्रवाल, नरेंद्र भौर्याल, सौरभ अग्रवाल, इकबाल सिंह, अमरजीत सेठी, सोनू पुरी, प्रदीप जायसवाल, इंदरजीत सिंह बिंद्रा, खीमानंद शर्मा, हरपाल सिंह समेत तमाम ट्रांसपोर्टर व व्यापारी शामिल थे।

3 COMMENTS

  1. Hey there just wanted to give you a quick heads up.
    The words in your article seem to be running off the screen in Firefox.
    I’m not sure if this is a formatting issue or something to do
    with browser compatibility but I figured I’d post to let you know.
    The layout look great though! Hope you get the problem resolved soon. Thanks

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here