Home उत्तराखण्ड बद्री केदार मंदिर समिति को लेकर हुआ बड़ा फैसला, अब ऐसे होगी...

बद्री केदार मंदिर समिति को लेकर हुआ बड़ा फैसला, अब ऐसे होगी भर्ती

36
0
SHARE

श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ मंदिर (धार्मिक संवर्ग) सेवा नियमावली, 2023 को प्रख्यापित किये जाने के सम्बन्ध में।

प्रस्तावनाः- उद्देश्यों की प्राप्ति के लिये सेवा नियमावलियों को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में

विभागीय आवश्यकताओं का वर्तमान तथा भावी हित/उपलब्धियों को ध्यान में रखते / सम्मिलित करते हुये सेवा संबंधी प्राविधानों को लागू कराया जाना है। मंदिर समिति के नियमावली में उल्लिखित पद विशिष्ट महत्व / प्रकृति के पद हैं। श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ मंदिर अधिनियम, 1939 (समय-समय पर यथा संशोधित) की संगत धारा/प्राविधान/नियम में निहित प्राविधानुसार एवं परम्परा / धार्मिक रीति के आलोक में अधिनियम, 1939 (समय-समय पर यथा संशोधित) की संगत धारा-26 (2) (घ) के अनुसार नियमावली का प्रख्यापन आवश्यक है।

विभाग का नामः- संस्कृति, धर्मस्व, तीर्थाटन प्रबन्धन एवं धार्मिक मेला अनुभाग।

– श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ मंदिर सेवा नियमावली, 2023 को प्रख्यापित किये जाने के सम्बन्ध में।

प्रस्तावः- श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ मंदिर अधिनियम, 1939 प्रख्यापित होने के पश्चात श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ मंदिर समिति में कार्मिकों की सेवा नियमावलियां अभी तक प्रख्यापित नहीं हुईं हैं। अच्छी कार्मिक व्यवस्था तथा कार्मिकों/कर्मचारियों की सेवा से संबंधित महत्वपूर्ण मामलों में सुव्यवस्थित निस्तारण तथा कर्मचारियों के मनोबल को बनाये रखने एवं यथोचित सुविधा एवं सुरक्षा देने की दिशा में सेंवा नियमावलियों का स्थान सर्वोच्च है। इस प्रकार उद्देश्यों की प्राप्ति के लिये सेवा नियमावली का प्रख्यापन आवश्यक है।