Home उत्तराखण्ड चमोली जनपद में सोमवार को 40 दिन के बाद बाजार खुले लेकिन...

चमोली जनपद में सोमवार को 40 दिन के बाद बाजार खुले लेकिन बाजार में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती

362
1
SHARE

चमोली जनपद में सोमवार को 40 दिन के बाद बाजार खुले लेकिन बाजार में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती हुई नजर आई पूरे बाजार में लोग खुलेआम सड़कों पर घूमते हुए नजर आए तो वही दुकानों, बैंकों के आगे भीड़ ही भीड़ दिखाई दी प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया कि वे अनावश्यक बाजार ना जाए लेकिन जनता है कि मानने को राजी नहीं है और जगह-जगह इकट्ठा होकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती हुई नजर नगर पालिका जोशीमठ के सभासद समीर डिमरी का कहना है कि
स्टेट बैंक जोशीमठ के सम्मुख जनता की भीड़ दिखाई दे रही हैं बैंकों में लेनदेन के लिए लोग पहुंच रहे हैं बैंकों के आगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने से भगदड़ जैसी मच रही हैं

अचानक लॉक डाउन खुलने के बाद पहाड़ों में एक बार भय का माहौल भी बन रहा है बाहरी राज्यों से स्थानीय लोगों को घर लाने के लिए बसें भेजी गई हैं जिससे लोग चिंतित भी दिखाई दे रहे हैं लोगों का कहना है कि सरकार को इस तरीके से अनावश्यक तौर पर लोगों को पहाड़ नहीं भेजना चाहिए पहाड़ अभी सुरक्षित है लेकिन कोरोनावायरस से कभी भी यहां पर लोग संक्रमित हो सकते हैं।

जोशीमठ के उपजिला अधिकारी अनिल कुमार चनिया ल का कहना है की लोगों को कोरोनावायरस में सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए कहा जा रहा है जगह जगह पर पुलिस और प्रशासन की टीम में गश्त कर रही हैं

1 COMMENT

  1. Nice blog! Is your theme custom made or did you download it from somewhere?
    A design like yours with a few simple tweeks would really
    make my blog jump out. Please let me know where you got your design. Kudos

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here